राष्ट्रीय

न्यूज़18 इंडिया ‘चौपाल’ में पायलट का ममता पर पलटवार-UPA है…और मजबूत है

[ad_1]

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को न्यूज़18 इंडिया चौपाल (News18India Chaupal) के मंच से जवाब दिया है. उन्होंने कहा-यूपीए है और मजबूत है. ममता बनर्जी चुनी हुई नेता है, इसलिए उनकी भी जिम्मेदारी है कि मौजूदा सरकार का बेहतर विकल्प तैयार करें. हम आपसी मतभेद उजागर करें, उससे बहुत ज्यादा लाभ नहीं होगा.

वहीं कांग्रेस की रणनीति पर पायलट ने कहा- पार्टी को सहयोगी दलों के साथ विमर्श करके बेहतर रणनीति बनानी होगी. 2018 में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव हुआ था और 2023 में भी ऐसा ही होगा, क्योंकि सीएम उम्मीदवार घोषित करके चुनाव नहीं लड़ा जाता. चुनाव के बाद तय होगा. जो किस्मत में लिखा है, उसे कोई छीन नहीं सकता और जो नहीं लिखा है, उसे कोई दे नहीं सकता.

ममता ने साधा था निशाना
दरअसल ठीक एक दिन पहले ममता बनर्जी ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अब कोई यूपीए नहीं बचा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर कोई आधे वक्त विदेश में रहेगा तो देश में राजनीति कब करेगा. राजनीति के जनहित के मुद्दों से जुड़ा रहना पड़ता है. माना जा रहा है कि ममता बनर्जी का वक्तव्य राहुल गांधी को निशाना बनाकर किया गया है.

क्या बोले सचिन पायलट
चौपाल के मंच पर सचिन पायलट ने विभिन्न मुद्दों पर राय रखी है. पायलट ने कहा, उड़ान बरकरार है और आसमान बहुत ऊंचा है. जब इतना बड़ा कोई जहाज उड़ाता है, तो बीच में बादल और चील-कौवे भी आते हैं. राजनीति में हर आदमी को विचारधारा और पार्टी चुनने की आजादी है लेकिन जनता गंभीरता से देखती है कि कौन क्या कर रहा है. पार्टी बदलना जनता के गले उतरता है या नहीं, ये महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें: ममता दीदी भले स्वागत ना करें, लेकिन भाई की बात माननी पड़ेगी- CAA पर CM सरमा

राजस्थान की राजनीति पर क्या बोले
उन्‍होंने कहा, पिछले दो साल से राजस्थान की कैबिनेट में एक भी दलित मंत्री नहीं था. सरकार में सबकी भागीदारी और हर वर्ग का संतुलन होना चाहिए. 70 साल में पहली बार राजस्थान की सरकार में चार मंत्री दलित समुदाय के बने हैं. राजस्थान में पार्टी और सरकार मिलकर काम करेंगे, तो जो पिछले 30 साल से नहीं हुआ, वो हम करना चाहते हैं और हमें उम्मीद है कि कांग्रेस की सरकार फिर वापस आएगी.

यूपी की राजनीति पर ये बोले
पायलट ने कहा- यूपी में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी को जनता देख चुकी है और कांग्रेस अब वहां विकल्प के तौर पर है. यूपी को इस सरकार से निजात चाहिए और कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है, जिसके पक्ष में माहौल भी बन रहा है. नोटबंदी में कितने पैसे जमा हुए, कोरोना से कितनी मौतें हुईं, लॉकडाउन में कितनों के रोजगार गए, इनका जवाब सरकार को देना होगा.

Tags: Mamata banerjee, Sachin pilot



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *