भीमताल में फिर शुरू हुई पैराग्लाइडिंग, पर्यटक कर रहे हवा की सैर
[ad_1]
लॉकडाउन के बाद पैराग्लाइडिंग फिर से शुरू हुई है.
भीमताल क्षेत्र में पर्यटकों के लिए पैराग्लाइडिंग भी शुरू हो गई है.
नैनीताल में लॉकडाउन के बाद काफी एडवेंचर पर्यटकों के लिए शुरू हो गए हैं. भीमताल क्षेत्र में पर्यटकों के लिए पैराग्लाइडिंग भी शुरू हो गई है. अब नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटक फिर से हवा में चिड़िया की तरह उड़ने का अनुभव करते हुए बादलों से बातें कर रहे हैं.
भीमताल समुद्री तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है. इस जगह से पैराग्लाइडिंग करने का अपना अलग ही मजा है. पर्यटन विभाग से इजाजत मिलने के बाद अब पर्यटक पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. जिन भी कंपनी के पायलट ने SIV कोर्स टेस्ट पास किया है, केवल उन्हीं कंपनियों को फिलहाल पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग की सैर कराने की इजाजत मिली हुई है.
पैराग्लाइडिंग शुरू होने से पर्यटकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटक बताते हैं कि पैराग्लाइडिंग एक अच्छा अनुभव है. जिंदगी में एक न एक बार तो इस मनोरंजन से भरे एडवेंचर का मजा सबको उठाना चाहिए. किराये की बात करें तो पहले के मुकाबले पैराग्लाइडिंग के किराये में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link