उत्तराखंड

बिना दर्शन किए ऋषिकेश से वापस लौटे तीर्थयात्री, पर्यटन कारोबारियों का नुकसान

[ad_1]

कई राज्यों के श्रद्धालु आए तो थे बाबा केदार और बद्रीनाथ के दर्शन करने, लेकिन अचानक दो दिनों तक हुई लगातार बारिश ने उनकी इस धार्मिक यात्रा पर पानी फेर दिया. रेड अलर्ट जारी होने के बाद चारधाम जाने के सभी रूट बंद कर दिए गए थे, जिस कारण कई यात्रियों को ऋषिकेश में ही ठहरना पड़ा था, लेकिन वापसी की ट्रेन होने या अन्य निजी कारणों के चलते काफी संख्या में श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस लौट गए. इस वजह से टूर एंड ट्रैवल्स वालों का भी काफी नुकसान हुआ है.

टूर ऑपरेटर ललित सक्सेना बताते हैं कि अचानक से हुई बारिश के कारण चार धाम जाने वाले मार्गों को बंद कर दिया गया था. जिस वजह से दो दिनों तक यात्रा बाधित रही. कुछ श्रद्धालु ऐसे भी थे, जिनके मन में डर बैठ गया. जिस कारण कई तीर्थयात्री वापस लौट गए.

अब मौसम साफ होने के बाद चार धामों के लिए यात्रा खोल दी गई है. जिसके बाद से श्रद्धालुओं ने एक बार फिर से अपनी यात्रा शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ से केदारनाथ जाने के लिए पहुंचे विनोद ने कहा कि बारिश की वजह से वे आगे नहीं जा पाए थे. उन लोगों को यहीं रहना पड़ा था, लेकिन उन्हें खुशी है कि अब यात्रा खुल गई है और वे लोग बाबा केदार के दर्शन कर पाएंगे.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

2 thoughts on “बिना दर्शन किए ऋषिकेश से वापस लौटे तीर्थयात्री, पर्यटन कारोबारियों का नुकसान

  • I was looking at some of your blog posts on this site and I believe this website is very informative!

    Continue posting.?

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk