राष्ट्रीय

PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें

[ad_1]

नई दिल्‍ली. जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर पुलिस को अपना निशाना बनाया है. रविवार देर शाम श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोलीमार हत्या कर दी है. आतंकी इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. वहीं एनसीबी की एसआईटी टीम ने रविवार को आर्यन खान को तलब किया. हालांकि आर्यन खान हल्के बुखार के चलते एसआईटी के सामने पेश नहीं हो सके. एनसीबी ने यह जानकारी दी.

PM मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडेन और बोरिस जॉनसन को छोड़ा पीछे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं. मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी की गई ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 प्रतिशत अप्रूवल के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं, मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर 66 प्रतिशत रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी 58 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 54 प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 47 प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

पाकिस्तान मरीन ने भारतीय बोट समेत 6 मछुआरों को किया किडनैप, 1 की मौत
सीमा के बाद अब पाकिस्तान ने तटीय इलाकों में भारत के खिलाफ कार्रवाई की है. रविवार को पाकिस्तान मरीन ने 1 भारतीय बोट के साथ 6 भारतीय मछुआरों का अपहरण किया है. मछुआरों ने जानकारी दी है कि इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी भी की गई. जिसमें एक मछुआरे की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा है कि यह घटना IMBL के पास घटी है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

आर्यन खान को एनसीबी की एसआईटी ने किया तलब, बुखार के चलते नहीं हुए पेश
एनसीबी की एसआईटी टीम ने रविवार को आर्यन खान को तलब किया. हालांकि आर्यन खान हल्के बुखार के चलते एसआईटी के सामने पेश नहीं हो सके. एनसीबी ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि आर्यन खान के अलावा एनसीबी अरबाज मर्चेंट और नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी एनसीबी की एसआईटी तलब कर सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि एसआईटी (SIT) इन लोगों को ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए एक बार फिर से बुला सकती है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

श्रीनगर के बटमालू में आतंकियों ने की पुलिस कांस्टेबल की गोली मार कर हत्या
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर पुलिस को अपना निशाना बनाया है. रविवार देर शाम श्रीनगर के बटमालू इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोलीमार हत्या कर दी है. आतंकी इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने कश्मीर के बटमालू इलाके की एसडी कालोनी में पुलिस कांस्टेबल 29 वर्षीय तौसीफ की गोली मार हत्या कर दी. पुलिस कांस्टेबल के सिर पर गोली लगी थी.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

पाकिस्‍तान की कोर्ट ने रिहा किए लश्कर और JUD के 6 आतंकी
दुनिया के सामने पाकिस्तान का नापाक चेहरा एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है. पाकिस्तान की लाहौर हाईकोर्ट ने शनिवार को एक निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के छह आतंकियों को एक टेरर फाइनेंसिंग के मामले में बरी कर दिया है. पाकिस्तान की निचली अदालत ने इन सभी को दोषी माना था.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से फूंका विधानसभा चुनाव का बिगुल
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आगाज़ के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव अभियान का बिगुल फूंक दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा और रोडमैप बनाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्यों में दौरे तेज़ करने जा रहे हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो आगामी 15 दिन में प्रधानमंत्री 3 दौरे करने जा रहे हैं.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

महाराष्‍ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को बड़ा झटका, ED को फिर मिली कस्‍टडी
करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुखकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट की ओर से अनिल देशमुख को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के एक दिन बाद ही अब उन्‍हें एक बार फिर ईडी की कस्‍टडी में भेज दिया गया है. बता दें कि अनिल देशमुख 12 नवंबर तक फिर से ED की कस्टडी में रहेंगे.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

नवाब मलिक के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे समीर वानखेड़े के पिता
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है. खबर है कि ज्ञानदेव वानखेड़े ने मलिक के खिलाफ मानहानि का केस ठोका है. बॉम्बे हाईकोर्ट सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करेगा. राज्य मंत्री लगातार एनसीबी अधिकारी पर फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप लगा रहे हैं.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

आसाराम को यूरिन इंफेक्शन, 5 दिन से नहीं टूटा बुखार, जोधपुर एम्स में भर्ती
अपने गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में जीवन की आखिरी सांस तक की सजा काट रहे आसाराम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. सूत्रों की मानें तो यूरिन इंफेक्शन के कारण पांच दिन से आसाराम को बुखार आ रहा है. इसके बाद शनिवार को आसाराम को जेल से जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स के डॉक्टर्स ने उसके स्वास्थ्य की स्थिति देखते हुए आईसीयू में भर्ती किया है. आसाराम की तबीयत पर डॉक्टर लगातार निगरानी रखे हुए है.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

T20 WC: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण के मुकाबले में रविवार को अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. अफगानिस्तान और भारत, दोनों ही अब इस रेस से बाहर हो गए. भारत को हालांकि अभी नामीबिया से अपना आखिरी मुकाबला खेलना है लेकिन उस मैच में जीतने से भी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी.

(यहां पढ़ें पूरी खबर)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk