PM Narendra Modi Kedarnth Visit Live Updates: केदारनाथ धाम के दर्शन करने कुछ देर में उत्तराखंड पहुंचेंगे PM मोदी
[ad_1]
PM Narendra Modi Kedarnth Visit Live: देहरादून/नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को केदारनाथ धाम (Pm Modi In Kedarnath Dham) जाकर पूजा करेंगे और 250 करोड़ रुपये की केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. एक महीने के भीतर राज्य का यह उनका दूसरा दौरा है. प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के अलावा 250 करोड़ रुपये की केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिसमें आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि से संबंधित परियोजना भी शामिल है.
प्रधानमंत्री केदारपुरी पुनर्निर्माण के दूसरे चरण की परियोजनाओं की आधारशिला भी रख सकते हैं, जिनपर 150 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी कई बार केदारनाथ आ चुके हैं. वह पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण केदारनाथ नहीं आ सके थे.
महामारी से उत्पन्न स्थिति अपेक्षाकृत नियंत्रण में होने के बाद अब उनके मंदिर आने की अटकलें लगाई जा रही थीं. प्रधानमंत्री केदारपुरी पुनर्निर्माण परियोजनाओं की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. भैया दूज के अवसर पर 6 नवंबर से सर्दियों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद होना निर्धारित है.
[ad_2]
Source link