नैनीताल में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़, हुआ कुछ ऐसा जो आज तक नहीं हुआ!
[ad_1]

नैनीताल में वीकेंड पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं.
व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि नैनीताल के इतिहास में पहली बार गाड़ियों को जाम के चलते राजभवन रोड से भेजा गया.
नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटक काफी परेशान दिखे. सरोवर नगरी में काफी लंबा जाम देखने को मिला. जाम इतना ज्यादा था कि उसकी वजह से गाड़ियों को तल्लीताल से डाइवर्ट करके राजभवन के रास्ते मल्लीताल भेजना पड़ा, जिससे गवर्नर हाउस रोड पर ज्यादा लोड आ गया.
जाम को नियंत्रण में लाने के लिए बाहर से आ रही गाड़ियों को शहर से तीन किलोमीटर पहले हनुमान गढ़ी पर रोककर धीरे-धीरे भेजा गया लेकिन उससे भी कुछ खास फायदा नहीं दिखा. इसके बावजूद पर्यटकों को वहां भी बहुत देर तक रुकना पड़ा, जिससे वे हताश दिखे.
व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि नैनीताल के इतिहास में पहली बार गाड़ियों को जाम के चलते राजभवन रोड से भेजा गया. राजभवन की रोड काफी संवेदनशील है लेकिन इसके बावजूद गाड़ियों को डाइवर्ट करके वहां से भेजा गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link