कुमाऊं मंडल में खुलेगा AIIMS का सेटेलाइट सेंटर, जमीन चयनित, शुरू हुआ सर्वे
[ad_1]
हल्द्वानी. उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए खुशखबरी है. कुमाऊं मंडल (Kumaon Mandal) के लोगों को अब विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं अपने करीब ही मिल सकेंगी. इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने कुमाऊं में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानि एम्स के सेटेलाइट सेंटर खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद एम्स के सेटेलाइट सेंटर को स्थापित करने के लिए सर्वे के आदेश हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार निलांबुज शरण ने एम्स ऋषिकेश के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को सर्वे के निर्देश दिए हैं.
एम्स का सेटेलाइट सेंटर कुमाऊं के पहाड़ी इलाके या पहाड़ से जुड़े हुए किसी स्थान पर खोलने की मांग लगातार उठ रही थी, लेकिन राज्य सरकार ने इस सेंटर को खोलने के लिए उधम सिंह नगर जिले में जमीन का चयन किया है. जिसका सर्वे आने वाले दिनों में एम्स की टीम करेगी. इसमें डॉक्टरों के साथ ही आर्किटेक्ट और इंजीनियर भी शामिल रहेंगे. इस सर्वे के बाद यह तय होगा कि राज्य सरकार द्वारा चयनित जगह पर एम्स का सब सेंटर खुलेगा या नहीं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार निलांबुज शरण ने एम्स ऋषिकेश के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को सर्वे के निर्देश दिए हैं.
सबसे पहले अनिल बलूनी ने उठाई थी कुमाऊं में एम्स के सेंटर की मांग
साल 2018 में बीजेपी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सबसे पहले कुमाऊं में एम्स के सेटेलाइट सेंटर खोलने की मांग उठाई थी. अनिल बलूनी ने तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताया था. साथ ही मांग की थी कि ऋषिकेश एम्स का एक सेटेलाइट सेंटर कुमाऊं के हल्द्वानी में स्थापित किया जाए, ताकि कुमाऊं के छह जिलों के मरीजों को एम्स का फायदा मिल सके.
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया स्वागत
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कुमाऊं में एम्स का सेटेलाइट सेंटर खोलने की मांग की थी. अजय भट्ट ने कहा है कि जल्द ही एम्स का सेटेलाइट सेंटर खोलने के लिए सर्वे होगा. जिसके बाद कुमाऊ के मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़े शहरों की तरफ रुख नहीं करना पड़ेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link
Great post. I was checking continuously this blog and I am inspired! Very helpful information specifically the ultimate part 🙂 I deal with such information much. I used to be seeking this particular info for a long time. Thanks and best of luck.
This is a very good tips especially to those new to blogosphere, brief and accurate information… Thanks for sharing this one. A must read article.