चीन के वेट मार्केट में वैज्ञानिकों को मिले 18 और वायरस, इंसानों और पालतू जानवरों के लिए खतरनाक
[ad_1]
पूरे दुनिया में कहर मचा रही कोविड-19 महामारी की शुरुआत भी चीन के वुहान के सी-फूड मार्केट से मानी जाती है. नई स्टडी अमेरिका, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और चीन के वैज्ञानिकों ने मिलकर की है. टीम ने जानवरों की कई ऐसी प्रजातियों पर भी रिसर्च की है जो चीन सरकार द्वारा प्रतिबंधित हैं लेकिन चोरी-छुप वेट मार्केट में बेची जाती हैं. एक शोधकर्ता का कहना है-हमने करीब 71 मैमेलियन वायरस की पहचान की है, इनमें से 45 पहले बार मिले हैं. इसके अलावा 18 वायरस ऐसे हैं जो बेहद गंभीर श्रेणी के हैं और इंसानों-पालतू जानवरों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
[ad_2]
Source link