लालू यादव को सुशील मोदी का चैलेंज, कहा- हिम्मत हो तो शराबबंदी मुद्दे पर लड़ें अगला चुनाव
[ad_1]
पटना. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने राष्ट्रीय जनता दल (सुप्रीमो) लालू यादव (Lalu Yadav) पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने लालू यादव को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो वो अगला विधानसभा का चुनाव शराबबंदी (Liquor Ban) के मुद्दे पर लड़कर दिखाएं. मंगलवार को सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘लालू प्रसाद में यदि हिम्मत हो तो घोषणा करें कि उनकी पार्टी अगला चुनाव शराबबंदी के मुद्दे पर लड़ेगी और अगर गलती से सत्ता मिल ही गई, तो पहली घोषणा पूर्ण मद्यनिषेध को खत्म करने की होगी.’
बीजेपी सांसद ने कहा कि जो लोग शराबबंदी को विफल बताते हुए सवाल पूछ रहे हैं, उन्हें अपने दौर की अराजकता, गरीबी, अपहरण, पलायन और नरसंहारों पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. उन्होंने लालू यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘आईना शौक से जब भी उठाया करो, पहले खुद देखो, फिर दूसरों को दिखाया करो.’ सुशील मोदी ने कहा कि जिन राज्यों में शराबबंदी नहीं है, वहां भी जहरीली शराब से मौत की दुखद घटनाएं हुई हैं. आरजेडी बताये कि यदि हत्या, बलात्कार, अपहरण के विरुद्ध कड़े कानून के बाद भी यह अपराध बंद नहीं हुए, तो क्या ऐसे कानून भी रद्द कर दिये जाने चाहिए.
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार कानून रद्द करने में नहीं, बल्कि उसे जनहित में बेहतर तरीके से लागू कराने में विश्वास रखती है. शराबबंदी और अन्य कानूनों के क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा से सरकार का पीपुल कनेक्ट बेहतर हुआ है. वहीं, उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार की चौथी पारी का एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सहयोगी मंत्रियों को बधाई दी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Bihar News in hindi, Lalu Yadav, Liquor Ban, Sushil Modi
[ad_2]
Source link