राष्ट्रीय

भारत में ओमीक्रोन के अब तक 26 मामले आए, अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण : सरकार

[ad_1]

नई दिल्‍ली. भारत ने कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट ( Omicron variant)  के 26 मामलों की सूचना दी है. इन सभी मरीजों में से किसी ने भी गंभीर लक्षणों की सूचना नहीं दी है. यह जानकारी सरकार ( central government)  ने शुक्रवार को दी. हालांकि इस वेरिएंट को लेकर दुनिया भर में सरकारें अलर्ट हैं. भारत में भी कई प्रकार के प्रबंध किए गए हैं. कुछ राज्‍यों में इसके मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं देश के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर सभी यात्रियों का कोविड टेस्‍ट अनिवार्य कर दिया गया है.

स्वास्थ्य के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि ओमिक्रॉन का दुनिया पर असर परेशान करने वाला है. अब हम एक जोखिम भरे और अस्‍वीकार्य स्‍तर पर काम कर रहे हैं. हमें याद रखना होगा कि टीके और मास्‍क दोनों महत्‍वपूर्ण हैं. सरकार ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए उपचार प्रोटोकॉल उसी प्रकार रहेगा.

ये हैं पांच अहम बातें

1 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि देश में अब तक ओमिक्रॉन के 25 मामलों का पता चला है. ओमिक्रॉन के मामले, पाए गए कुल वेरिएंट्स के 0.04 प्रतिशत से भी कम हैं.

2 इस घोषणा के कुछ समय बाद ही महाराष्‍ट्र के धारावी इलाके में एक और ओमिक्रॉन मामले की पुष्टि महाराष्‍ट्र सरकार ने कर दी. यह मरीज 49 वर्ष का है जो 4 दिसंबर को तंजानिया से लौटा था. सरकार ने बताया कि उस व्‍यक्ति ने कोई भी वैक्‍सीन नहीं लिया था, लेकिन उसे कोई लक्षण नहीं थे.

3 लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 59 देशों ने ओमिक्रॉन मामलों की सूचना दी है. भारत में 1 दिसंबर से 93 इंटरनेशनल यात्रियों में कोविड -19 टेस्‍ट पॉजीटिव आया है. इनमें से 83 उन देशों से है जिन्‍हें ओमिक्रॉन ब्रेकआउट श्रेणी में रखा गया है, जबकि अन्‍य उन देशों से हैं जो कि जोखिम श्रेणी में हैं.

4 24 नवंबर तक केवल दो देशों ने ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए थे. अब 59 देशों में ओमिक्रॉन के मामले दर्ज हुए हैं. इन 59 देशों ने 2,936 ओमिक्रॉन मामलों की सूचना दी है. इसके अलावा 78,054 संभावित मामलों का भी पता लगाया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि इन सभी का जीनोम सीक्‍वेंसिंग किया जा रहा है.

5 सरकार ने मास्‍क के उपयोग और सुरक्षा नियमों में गिरावट पर चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ भी मास्क के उपयोग में गिरावट पर चेतावनी दे रहा है.
स्वास्थ्य के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि ओमिक्रॉन का दुनिया पर असर परेशान करने वाला है. अब हम एक जोखिम भरे और अस्‍वीकार्य स्‍तर पर काम कर रहे हैं. हमें याद रखना होगा कि टीके और मास्‍क दोनों महत्‍वपूर्ण हैं. सरकार ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के लिए उपचार प्रोटोकॉल उसी प्रकार रहेगा.

Tags: Central government, Mask, Omicron variant



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk