राष्ट्रीय

CDS General Bipin Rawat News: पंचतत्व में विलीन हुए CDS बिपिन रावत, कल गंगा में प्रवाहित की जाएंगी अस्थियां

[ad_1]

नई दिल्ली. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) की अस्थियां शनिवार को हरिद्वार में गंगा (Ganga in Haridwar) में प्रवाहित की जाएंगी. देश के पहले सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शुक्रवार को यहां दिल्ली छावनी स्थित बरार स्क्वेयर अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. जनरल रावत की छोटी बेटी तारिणी ने कहा, ‘हम कल उनकी अस्थियां लेकर हरिद्वार जाएंगे.’ तारिणी ने अपनी बड़ी बहन कृतिका के साथ आज अपने माता-पिता के अंतिम संस्कार से संबंधित अनुष्ठान कार्य किए.

जनरल रावत के छोटे भाई एवं पूर्व सैन्य अधिकारी विजय रावत ने कहा, हम कल उनकी अस्थियों को हरिद्वार ले जाएंगे. हम परिवार के सदस्य उनकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘वेलिंगटन में समारोह में शामिल होने के लिए तमिलनाडु जाने से पहले मैंने उनसे बात की थी. कभी नहीं सोचा था कि किस्मत उन्हें हमसे दूर ले जाएगी. हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है.’

तिरंगे में लिपटे ताबूत में रखे जनरल रावत के अवशेषों को जैसे ही फूलों से सजी तोपगाड़ी में गाड़ी रखा गया, लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की और ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, रावत जी का नाम रहेगा’ और ‘जनरल रावत अमर रहें’ जैसे नारे लगाए.

ये भी पढ़ेंः- PICS: बेटियों ने दी मुखाग्नि, देश की आंखें हुईं नम…यूं पंचतत्व में विलीन हुए CDS बिपिन रावत

लोगों ने अंत्येष्टि स्थल पर भी ऐसे ही नारे लगाए. बुधवार को, तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था.

Tags: Bipin Rawat, Cds bipin rawat death, GEN Bipin Rawat Passes Away, General Bipin Rawat



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk