राष्ट्रीय

देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक करीब 94 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं: सरकार

[ad_1]

नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare)  ने कहा कि शुक्रवार तक देश में कोविड-19 रोधी टीकों (anti-Corona vaccine)  की 93.90 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केवल शुक्रवार को शाम सात बजे तक 71,75,744 खुराक दी गईं. टीकाकरण की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक आएगी, लिहाजा दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है.

मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक जरिये के तौर पर टीकाकरण कवायद की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है. गौरतलब है कि देश में इस वर्ष 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक देने के साथ कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी. उसके बाद से प्राथमिकता के आधार पर पात्र लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :  हर तरह के खतरे से निपट सकती है हमारी अंडमान-निकोबार कमान: बिपिन रावत

ये भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में 1 आतंकवादी ढेर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि भारत को 10 करोड़ टीकाकरण के आँकड़े तक पहुंचने में 85 दिन लगे थे. उन्‍होंने कहा कि इस आंकड़े के बाद तेजी से टीकाकरण किया गया और 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन लगे. देश को 30 करोड़ खुराक से 40 करोड़ टीकाकरण तक पहुंचने में 24 दिन लगे और फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण को पार करने में 20 दिन और लगे. मंत्रालय ने कहा कि 60 करोड़ के आंकड़े को पार करने में 19 और दिन लगे और 8 सितंबर को 70 करोड़ तक पहुंचने में केवल 13 दिन लगे.

https://www.youtube.com/watch?v=OmddR1ILDAw

देश में सबसे संवेदशील समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जा रही है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अगस्‍त में 18 करोड़ वैक्‍सीन डोज (Vaccine Dose) लगाई गई हैं. ये सभी जी-7 देशों को मिलाकर उनके आंकड़े से कहीं अधिक है. जी-7 देशों का यह आंकड़ा 10.1 करोड़ है. माईजीओवीइंडिया के ट्विटर अकाउंट से सरकार ने यह जानकारी साझा की.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *