राष्ट्रीय

सपा ने अखिलेश को बताया सरदार पटेल जैसा, लिखा- आजादी के आंदोलन से समाजवादियों का गहरा नाता

[ad_1]

लखनऊ/नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के न्यूजलेटर में पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) जैसा बताया है. किसान आंदोलन (Kisan Andolan) का जिक्र करते हुए यादव को सरदार पटेल जैसा कहा गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सीएम के करीबी राजेंद्र चौधरी ने एक लेख में यादव को सरदार पटेल जैसा बताते हुए कहा है कि सपा किसानों के साथ है. उधर सरदार पटेल (Sardar Patel) की जयंती पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहम्मद अली जिन्ना का जो जिक्र किया था, उसे इस न्यूजलेटर में जगह नहीं मिली. बता दें अक्टूबर में यादव के बयान के बाद पाकिस्तान के संस्थापक, उत्तर प्रदेश की चुनावी चर्चा के केंद्र में आ गए थे. न्यूजलेटर में सपा नेता की रैली का जिक्र करते हुए जिन्ना पर दिए उनके बयान को हटा दिया गया है.

न्यूजलेटर में लिखा गया है- ‘यादव, सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’  31 अक्टूबर को हरदोई में हुई रैली के संदर्भ में लिखा गया है- ‘यादव ने कहा कि हम स्वतंत्रता संग्राम में पटेल के योगदान को नहीं भूल सकते और उन्होंने जूनागढ़ और हैदराबाद सहित विभिन्न राज्यों को भारतीय संघ में  शामिल कराने का ऐतिहासिक काम किया.’ हालांकि इसमें जिन्ना का कहीं कोई जिक्र नहीं है. यादव ने इसी रैली में कथित तौर पर कहा था कि पटेल की तरह जिन्ना भी आजादी की लड़ाई में शामिल थे. इसी न्यूजलेटर में कहा गया है कि समाजवादियों का स्वतंत्रता आंदोलन से गहरा नाता रहा है.

‘सपा को पटेल के सिद्धांतों पर विश्वास’
पूर्व सीएम के करीबी राजेंद्र चौधरी ने सरदार पटेल पर एक लेख लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अखिलेश यादव को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सिद्धांतों में विश्वास है. चौधरी ने लिखा, ‘लौह पुरुष (सरदार पटेल) के सपनों का भारत बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ लोगों के पक्ष में राजनीति करने के लिए प्रतिबद्ध और समर्पित हैं.’

भाजपा के शीर्ष नेता एक महीने से यादव पर जुबानी हमला कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ में कहा कि यादव ने ‘चुनाव नजदीक आते ही जिन्ना को एक महान व्यक्ति बताना शुरू कर दिया.’ शाह ने कहा ‘समाजवादी पार्टी जिन्ना, आजम खान और मुख्तार अंसारी (JAM) के लिए खड़ी है.’ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जिन्ना को पटेल के बराबर बिठाने के लिए लोग यादव को कभी माफ नहीं करेंगे.

स्वतंत्रता संग्राम से समाजवादी पार्टी का गहरा नाता- चौधरी का लेख
सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी ने न्यूजलेटर में प्रकाशित अपने लेख में कहा है कि सभी को सरदार पटेल के आदर्शों को जीवित रखने और देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। चौधरी ने लिखा – ‘सपा हमेशा भारत के स्वतंत्रता नायकों द्वारा दिखाए गए दिशा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रही है. स्वतंत्रता संग्राम से समाजवादी पार्टी का गहरा नाता रहा है. साल 1942 अगस्त क्रांति और भारत छोड़ो आंदोलन में समाजवादियों ने सक्रिय भूमिका निभाई. डॉ राम मनोहर लोहिया ने अगस्त क्रांति को बहुत महत्वपूर्ण माना.’

चौधरी ने लेख में यादव को सरदार पटेल जैसा बताते हुए लिखा है कि जिस तरह से पटेल ने आजादी से पहले साल 1918 में गुजरात के खेड़ा और साल 1928 में बारडोली में किसानों के कल्याण के लिए लड़ाई लड़ी थी, वही अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में कर रहे थे. सपा नेता ने लिखा-  ‘यूपी में किसान समाजवादी पार्टी की नीतियों का समर्थन करने के लिए एक साथ हैं और सभी यादव का विश्वास करते हैं. अखिलेश यादव के नेतृत्व में यूपी में किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा लक्ष्य होगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: BJP, Jinnah, Samajwadi party, UP Election 2022



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk