राष्ट्रीय

सिद्धू के इस्तीफे पर सस्पेंस बरकरार, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से आज हो सकती है मुलाकात

[ad_1]

नई दिल्ली: कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब अध्यक्ष पद पर इस्तीफे को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस्तीफा मंजूर हुआ या खारिज इस पर स्थिति अब तक साफ नहीं हो पाई है. दिल्ली में सिद्धू की एक घण्टे की बैठक के बाद भी संतोषजनक निर्णय नहीं लिया जा सका. सूत्रों के मुताबिक आज कांग्रेस नेतृत्व से नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात संभव है.

28 सितंबर को पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफे के करीब 17 दिन बाद सिद्धू दिल्ली पहुंचे. बैठक से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफे पर न्यूज़ 18 इंडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) से घण्टे भर की मुलाकात के बाद भी सिद्धू पर सस्पेंस खत्म नहीं हुआ.

आलाकमान के सामने रखी सारी बात
सिद्धू बोले उन्होंने पंजाब और पंजाब से जुड़ी चिंताओं को पार्टी आलाकमान के सामने रखा है और आगे सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का जो भी फैसला होगा वह उन्हें मान्य होगा.

हालांकी बैठक के बाद प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि आदेश साफ है कि नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर काम पूरी शक्ति से करें और ये आलाकमान का आदेश है. लेकिन एक दूसरे बयान में हरीश रावत अपने बयान से पलटते दिखे की उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा कि सिद्धू ही पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सिद्धू की मौजूदगी के बीच पंजाब में कैप्टन अमरिंदर से मिले CM चन्नी

यह भी पढ़ें- 100 करोड़ वैक्सीनेशन की दहलीज पर भारत, राजधानी में फहराया जाएगा तिरंगा, ऐसा मनाया जाएगा जश्न

दरअसल पार्टी नेतृत्व भी सिद्धू के हाल के रवैये से नाराज है. सूत्रों के मुताबिक सिद्धू पर फैसला अब शुक्रवार को पार्टी नेतृत्व से सिद्धू की मुलाकात के बाद होगा. पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की तरफ से डीजीपी और महाधिवक्ता की नियुक्ति के फैसले पर नवजोत सिंह सिद्धू सवाल उठा चुके हैं. इसके अलावा पार्टी और पंजाब से जुड़े कई मसलों पर भी सिद्धू लगातार बोलते रहे हैं जिसकी वजह से कांग्रेस की किरकिरी हुई है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *