शतरंज में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की टीम बनी चैंपियन
[ad_1]
रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शतरंज पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी की टीम विजेता बनी। जबकि डीएसबी कैंपस नैनीताल की टीम उपविजेता रही। शुक्रवार को चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर में मुख्य अतिथि व कॉलेज के चेयरमैन एसपी सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. नागेंद्र शर्मा और कॉलेज के निदेशक रविंद्र बिष्ट ने प्रतियोगिता का शुुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, डीएसबी कैंपस नैनीताल और चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल मैच चाणक्य लॉ कॉलेज और डीएसबी कैंपस नैनीताल के बीच खेला गया। डीएसबी कैंपस ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी ने डीएसबी कैंपस को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि 19 फरवरी को प्रतियोगिता के सिंगल इवेंट्स मैच खेले जाएंगे। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहां मणि देव भारद्वाज, अंकुश रौतेला, कांता बल्लभ जोशी, गौरव जोशी, डॉ. सुरेश चंद्र टम्टा, धीरज बिष्ट, सलीम अहमद, अनिल कुमार, मो. नदीम आदि थे।
[ad_2]
Source link