शख्स ने दाढ़ी में बांधकर उठा ली 64 किलो की महिला, Viral Video देख लोगों ने पूछा- क्या है मजबूत बालों का राज
[ad_1]
इस्तांबुल. एक इंसान की दाढ़ी किस काम आ सकती है? ये सवाल अगर कोई पूछे तो दो पल के लिए हैरानी हो सकती है. लेकिन जरा सोचिए अगर आपकी दाढ़ी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाने के काम आ जाए तो? आप सोचते रहिए और एक शख्स ने ऐसा कर दिखाया है. एंटानास कोंट्रीमास नाम के शख्स ‘दाढ़ी से सबसे भारी सामान’ उठाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाने के लिए शख्स ने एक महिला को दाढ़ी में बांधकर उठाया है. इस महिला का वजन 63.80 किलोग्राम बताया जा रहा है. गिनीड वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शख्स को दाढ़ी से महिला के उठाने का वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक महिला हार्नेस की मदद से उनकी दाढ़ी से बंधी हुई है. शुरुआत में यह काम देखने में बेहद मुश्किल लगता है लेकिन कोंट्रीमास इसे बहुत ही आसानी से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- लद्दाख में 76 फीट की ऊंचााई पर सेना ने लहराया तिरंगा, वीडियो देख करेंगे गर्व
आंखों को हैरान कर देने वाले इस वीडियो पर अब तक 10 लाख से ज्यााद व्यूज आ चुके हैं. वहीं, 1 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. कुछ यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा कि दाढ़ी को मजबूत बनाने के लिए आखिरकार वो कौन सा नुस्खा अपनाते हैं. देखें VIDEO…
वहीं, कुछ लोगों ने इसे डरावना और हिम्मत वाला काम कहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोंट्रीमास ने यह कारनामा 26 जून 2013 को तुर्की में किया था. तब से लेकर आठ साल बाद भी यह रेकॉर्ड उनके नाम है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Guinness World Record, Social media, Viral video, World record
[ad_2]
Source link
You have mentioned very interesting details!
ps decent site.Blog monry