राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल : जाल में फंसी तेलिया भोला, तो मछुआरे को मिले 36 लाख रुपए

[ad_1]

सुंदरबन. पश्चिम बंगाल (west bengal) के 24 परगना जिले के सुंदरबन (Sundarban) में एक मछुआरे के जाल में प्रसिद्ध तेलिया भोला (Telia Bhola) मछली (fish) फंसी और इस 78 किलो की मछली के लिए उसे 36 लाख रुपए से अधिक मिले हैं. मछुआरे बिकाश बर्मन ने बताया कि वह कई सालों से मछली पकड़ने जाता है और हर बार उसकी इच्‍छा होती थी कि काश! उसके जाल में तेलिया भोला मछली फंस जाए. उसकी बरसों की इच्‍छा अब पूरी हुई है.

बिकाश ने मीडिया को बताया कि वह अपने साथियों के साथ सुंदरबन इलाके में लंबे समय से मछली पकड़ने का काम कर रहा है. इसी इलाके में वह प्रसिद्ध तेलिया भोला मछली पकड़ने में कामयाब रहा. यह विशेष मछली अपने औषधीय गुणों के कारण बहुत महंगी बिकती है. बिकाश को भी इस एक मछली के 36 लाख से अधिक रुपए मिले हैं. बिकाश ने कहा कि यह करीब सात फीट लंबी मछली थी और इसका वजन 78 किग्रा था.

ये भी पढ़ें :  गृह मंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे के बाद कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाने की प्रक्रिया को मिली नई गति 

ये भी पढ़ें :   इलाज के लिए दिल्ली और चेन्नई में स्थापित होंंगे कंटेनर, आपात स्थिति में ट्रेन या जहाज से कहीं भी होगा सकेगा शिफ्ट

इसे पकड़ कर बाहर निकालने में उसके साथी मछुआरों राहुल बर्मन, सैकत बर्मन, कमलेश बर्मन और कालीपद ने मदद की. ये सभी गोसाबा द्वीप के सोनागांव गांव में रहते हैं. मछली को स्‍थानीय थोक बाजार में ले जाया गया जहां उसे कोलकाता की एक कंपनी केएमपी ने खरीदा. कंपनी ने इस मछली के लिए प्रति किलो करीब 47,880 हजार रुपए दिए.

https://www.youtube.com/watch?v=Vn5YUvVpbak

तेलिया भोला मछली में होते हैं औषधीय गुण
जानकार बताते हैं कि तेलिया भोला मछली आमतौर समुद्र में ही होती है, लेकिन प्रजनन काल में यह तटवर्ती इलाकों, पास की नदियों आदि में भी मिलती हैं. इस मछली की विदेशी बाजारों में भारी मांग है. इस मछली के ब्लबर (प्राथमिक वसा भंडारण) की विशेषता है कि इससे जीवनदायी दवाएं बनाई जाती हैं. इसी कारण से यह बहुत महंगी बिकती है. इसका रंग गोल्‍डन होता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *