राष्ट्रीय

खेत में पानी देने गया था किसान, पीट-पीटकर की हत्या, अब कारण तलाश रही पुलिस

[ad_1]

हरदोई. क्षेत्र में खेत में पानी लगाने गए किसान का शव खेत में पड़ा मिला. हन्नामऊ गांव में हुई इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा है. हन्नामऊ निवासी 42 वर्षीय हरीराम सुबह खेत में सिंचाई करने गया था. शाम को उसका शव खेत में पड़ा मिला. इस घटना से किसान का पूरा परिवार स्तब्ध है. किसान के भाई लखपति ने गांव के प्रधान पक्ष के रघुराज, नरवीर समेत तीन लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के राजनीतिक दलों से जुड़े होने की बात चर्चा में है.

परिजनों के मुताबिक सुबह लगभग 8 बजे गांव से 400 मीटर दूर स्थित खेत में पानी लगाने के लिए हरिराम गया था. देर शाम तक वापस नहीं आया तो परिजन तलाशते हुए खेत पहुंचे थे, जहां उसका शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है पहले किसान की हत्या की गई और फिर उसका शव खेत में फेंक दिया गया. किसान के भाई ने गांव के तीन लोगों पर पीट-पीटकर मार डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पोस्टमार्टम से मिलेगी सही जानकारी
अरवल थानाध्यक्ष राजपाल के मुताबिक तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या रिपोर्ट दर्ज की गई है. फिलहाल प्रथम दृष्टया किसान के शरीर पर कोई गहरी चोट नहीं मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह के मुताबिक तीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या रिपोर्ट दर्ज की गई है. फिलहाल किसान के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मृत्यु का सही कारण पता लग सकेगा.

आपके शहर से (हरदोई)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Hardoi, Hardoi Latest News, Hardoi News, Kisan



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *