उत्तराखंड

नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी है नैना पीक, पहाड़ पर आज भी मौजूद है चीना बाबा का मंदिर

[ad_1]

नैना

नैना पीक को कभी चीना पीक नाम से भी जाना जाता था.

आज भी चीना बाबा का एक छोटा सा मंदिर इसकी चोटी पर मौजूद है.

सरोवर नगरी नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक (Naina Peak Nainital) है. इसे कभी चीना पीक के नाम से भी जाना जाता था. यह चोटी नैनीताल शहर से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. समुद्री तल से 8622 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जगह पर्यटकों को काफी आकर्षित करती है. नैना पीक की ऊंचाई तक पहुंचने के लिए टंकी नामक जगह से 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है.

रास्ते में घने जंगलों के बीचोंबीच होते हुए नैना पीक तक पहुंचा जा सकता है. इस जगह की चढ़ाई चढ़ना एक अलग ही रोमांच से भरा हुआ है. स्थानीय निवासी सबजीत सिंह राणा बताते हैं कि पहले नैना पीक वर्तमान के मुकाबले और ऊंची हुआ करती थी. इसकी चोटी से चीन का बॉर्डर दिखता था लेकिन 1880 में इस चोटी पर हुए भूस्खलन के बाद यहां से वह दिखना बंद हो गया.

कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यहां चीना नाम के एक बाबा रहते थे, जिस वजह से इस चोटी को चीना पीक कहा जाता था. आज भी चीना बाबा का एक छोटा सा मंदिर इसकी चोटी पर मौजूद है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk