अल्मोड़ा में निकाली गई मां दुर्गा की शोभायात्रा, जयकारों से गूंज उठी सांस्कृतिक नगरी
[ad_1]
अल्मोड़ा में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में श्रद्धालु मां के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए क्वारब में दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जित किया. इस दौरान अल्मोड़ा नगरी का वातावरण मां के जयकारों से गुंजायमान रहा. नगर के ढूंगाधारा, लक्ष्मेश्वर, चौघानपाटा, जाखनदेवी, पातालदेवी, लाला बाजार, राजपुरा, गंगोला मोहल्ला, धारानौला, ऑफिसर कालोनी, खत्याड़ी आदि जगहों पर दुर्गा पूजा के पंडाल लगाए गए थे.
शोभायात्रा में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग मां के जयकारे लगाते और भजन गाते हुए चल रहे थे. मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शनों को पूरा शहर उमड़ पड़ा. रास्ते में महिलाओं ने घरों की खिड़कियों और छतों से देवी की प्रतिमाओं पर पुष्प और अक्षत चढ़ाकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.
बताते चलें कि कोरोना काल से पूर्व विगत कई वर्षों से शिखर तिराहे पर हर साल मां दुर्गा की प्रतिमाओं की महाआरती होती थी, लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी संक्रमण के चलते महाआरती नहीं हुई. यहां पर एकत्रित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को सीधे विसर्जन स्थल को रवाना कर दिया गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link