हेलीकॉप्टर के सबसे सीनियर पायलट को मिली क्रैश जांच की जिम्मेदारी, वायु सेना ने कहा- तेजी से पूरी होगी जांच
[ad_1]
नई दिल्ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor ) में बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे (Bipin Rawat Helicopter Crash) में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 शहीद हो गए. आज पूरा देश बिपिन रावत (Bipin Rawat Funeral) और उनकी पत्नी समेत अन्य शहीद लोगों को अपनी नम आंखों से अंतिम विदाई दे रहा है. इस बीच हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर वायु सेना (Indian Air Force) ने आज दोपहर कहा कि बहुत जल्द शीघ्रता से इसकी जांच पूरी हो जाएगी और इतने बड़े हादसे की असली वजह भी पता चल जाएगी.
गौरतलब है कि बुधवार को जनरल बिपिन रावत ने 8 दिसंबर को तमिलनाडु (Tamil Nadu,) के सुलूर एयरबेस (Sulur Airbase) से वेलिंगटन के लिए जाना था. वे वेलिंगटन डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में एक प्रोग्राम में शामिल होने जा रहे हैं. सुलूर से वेलिंगटन की दूरी 27 मिनट की थी लेकिन लैंडिग से सात मिनट पहले हेलीकॉप्टर कु्न्नूर के पास क्रैश हो गया. था.
गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने संसद को बताया कि इस हादसे की जांच के लिए वायुसेना की तरफ त्रि-सेवा स्तरीय जांज के आदेश दे दिए गए हैं जिसकी अध्यक्षता एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह लीड करेंगे. बता दें कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह इंडियन एयर फोर्स के सबसे सीनियर हेलिकॉप्टर पायलट हैं.
आईएएफ ने कहा कि हादसे को लेकर अभी अटकलें ही लगाई जा रही हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि इतना बड़ा हादसा हो गया लेकिन बहुत जल्द सभी तथ्य सामने आ जाएंगे. हादसे के कुछ देर बाद ही वायु सेना की तरफ से कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन कर दिया गया था. वायु सेना की तरफ से कहा गया है कि इस घटना पर जांज तेजी से पूरी की जाएगी.
बता दें कि आज शाम दिल्ली में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. जनरल बिपिन रावत सेना के सबसे सर्वोच्च पद पर थे इसलिए उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई शीर्ष नेताओं ने आज दिल्ली स्थित जनरल बिपिन रावत के आवास का भी दौरा किया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Cds bipin rawat, Cds bipin rawat death, Coonoor Helicopter Crash, Rajnath Singh, Tamil Nadu news
[ad_2]
Source link