महंगी शराब चुराकर पार्टी करने जा रहा था युवक, जीजा से बनवाया था मुर्गा, जश्न से पहले ही पहुंची पुलिस
[ad_1]
रायपुर. शराब की लत ऐसी है कि अच्छे अच्छों की आदत ना सिर्फ खराब हो जाती है. बल्कि गलत कार्य करने के लिए प्रेरित भी करती है. ऐसे ही एक युवक को लत ने चोर बनाया दिया. सवा दो लाख की चोरी तो की मगर जीजा के घर शराब और मुर्गा पार्टी करनें से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी की घटना पर अंकुश लग नहीं पा रहा है. बीते बुधवार की रात चोर ने अंग्रेजी प्रीमियम शराब दुकान में धावा बोल दिया था. शराब दुकान से 2 लाख रुपये से ज्यादा रकम और 1 बोतल शराब की चोरी कर आरोपी फरार हो गया था.
पुलिस को मामले की शिकायत मिलते ही तत्परता से शातिर चोर की तलाश में पुलिस जुट गई. आरोपी कलेश्वर साहू चोरी कर ले गए शराब को ना तो पी सका और ना ही मुर्गा खा सका. चंद घंटे के भीतर पुलिस ने उसे बिलापुर जिले से दबोच लिया. आरोपी कलेश्वर साहू को उसके जीजा के घर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मूलतः बिलासपुर जिले के बेलतरा गांव का रहने वाला है. आरोपी इसके पहले शराब दुकान में गार्ड का काम करता था. चोरी के एक मामले में ही इसे 1 महीने पहले नौकरी से निकाल दिया गया था. आरोपी कलेश्वर के पास चोरी का पैसा 2 लाख 15 हजार रुपए बरामद कर लिया गया है.
ना पी सका शराब ना ही खा सका मुर्गा
आरोपी शराब का शौकिन है. जब सवा दो लाख रुपय चोरी किया कर निकाल तो वह साथ में शराब की बोतल भी ले गया था. चोरी के बाद अपने जीजा को फोन कर मुर्गा बना कर रखने बोला आमानाका पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का पीछा किया और उसे पार्टी करनें से पहले ही दबोच लिया. चोरी गए पूरी रकम और यहां तक के शराब की बोतल भी जब्त कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
रायपुर से हुई थी चोरी
टाटीबंध हीरापुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान प्रीमियम शॉप में चोरी हुई थी. शराब दुकान के सुपरवाइजर सावन यादव शराब बिक्री रकम का हिसाब करके 2 लाख 15 हजार 910 रुपए रोज की तरह सभी कर्मचारियों की मौजूदगी में दुकान की अलमारी में रखकर चला गया था. सुबह वह जब दुकान खोलने आया तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर चेक करने पर आलमारी में रखे पैसे नहीं थे, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी.
आपके शहर से (रायपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Chhattisgarh news, Liquor shop, Raipur news
[ad_2]
Source link