राष्ट्रीय

गुजरात के इस ग्राम पंचायत की कमान संभाल रहीं महिलाएं, कहानी सुनकर होगी हैरानी

[ad_1]

अहमदाबाद. गुजरात के गढ़ड़ा तालुका के घोघासमर्डी में महिला सरपंच और महिला पंचायत सदस्य गांव चला रही हैं. अलग-अलग समुदायों के नेता सामूहिक रूप से इस फैसले पर पहुंचे हैं और सभी ने इस पर सहमति जताई है. महिलाओं ने एक बयान में कहा है कि वे गांवों के विकास के लिए काम करेंगी और सभी जरूरी कामों को पूरा करेंगी. गुजरात में पंचायती राज की स्थापना के बाद यह पहली बार है कि एक महिला टीम किसी ग्राम पंचायत के कार्यों को संभालेगी.

यह गांव में सड़कें और अन्य सुविधाएं किसी बड़े शहरों से कम नहीं हैं. इस साल 6वीं बार सर्वसम्मति से महिला को सरपंच चुन लिया गया है. यहां की सड़कें शहरों जैसी ही बेहतर बनी हैं. इस दौरान गांव में घर-घर 24 घंटे पानी की सप्लाई आती है. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए रास्तों और चौराहों में CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं. वहीं, गांव वालों को जरूरी सूचनाएं आसानी से मिल सके, इसलिए माइक सिस्टम भी लगाए गए हैं.

साथ ही गांव की कई महिलाएं अवार्ड भी जीत चुकी हैं. ऐसे में चुनाव नजदीक आते ही गांव वाले आपस में मिलकर सर्वसम्मति से सरपंच और सदस्य का चुनाव करते हैं. इसके साथ ही सालों की परंपरा आज भी पहले की तरह जारी है. गांव की कमान संभालने के बाद इन सभी महिलाओं का कहना है कि वर्तमान में उनके गांव में स्कूल और अस्पताल नही हैं, लेकिन जल्द ही वह इसके लिए काम करेंगी. गांव में ही स्कूल और अस्पताल बन सके इसके लिए वह प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द ही प्रस्ताव सौंपने वाली हैं.  मधुबेन के अनुसार घोघासमर्डी गांव की महिला सरपंच के पास कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं है और वह उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देगी और सबसे पहले गांव में एक अस्पताल की स्थापना की जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह बहुत आवश्यक है ताकि गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाने के लिए दूर-दराज के स्थानों पर जाने की आवश्यकता न पड़े. उन्होंने कहा कि शिक्षा भी गांव के लिए चिंता का विषय है और यदि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी है तो गोघासमर्डी गांव के स्कूल में रिक्त पदों को भरा जाएगा ताकि गांव के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो.

Tags: Gujarat, Gujarat news



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk