UKSSSC Jobs : सहायक कृषि अधिकारी समेत कई पदों पर 400 से अधिक नौकरियां, आज से आवेदन शुरू
[ad_1]
नई दिल्ली. UKSSSC Jobs : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी के 188 पदों समेत विभिन्न पदों पर कुल 423 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार आज पांच अक्टूबर से 18 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर करना है. योग्य अभ्यर्थियों के चयन का आधार लखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस भर्ती के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर अनिवार्य किया है. जिन अभ्यर्थियों के ओटीआर प्रोफाइल नहीं भरे गए हैं, उन्हें आवेदन पत्र भरने के पूर्व ओटीआर भरना अनिवार्य है, ओटीआर प्रोफाइल में दी गई जानकारी डेटा आवेदन पत्र का भाग बनेगा. इसलिए अभ्यर्थी बहुत ही सावधानी के साथ ओटीआर भरें.
यूकेएसएसएससी वैकेसी का डिटेल
– सहायक कृषि अधिकारी- 188 पद
-इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट विंग सुपरवाइजर- 181 पद
-चारा सहायक ग्रुप-II- 03 पद
-चारा सहायक ग्रुप-III- 02 पद
-खाद्य प्रसंसकरण शाखा वर्ग II- 01 पद
-सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर- 03 पद
-उद्यान विकास शाखा- 26 पद
-सहायक मसरूम विकास अधिकारी- 03 पद
-सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक- 02 पद
-सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान)- 03 पद
-सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान निगम)- 03 पद
-मसरूम पर्यवेक्षक- 04 पद
-लैब असिस्टेंट (बॉटनी)- 04 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
– सहायक कृषि अधिकारी- एमएससी/बीएससी एग्रीकल्चर
-चारा सहायक ग्रुप-II- एमएससी एग्रीकल्चर
-चारा सहायक ग्रुप-III- बीएससी एग्रीकल्चर
-खाद्य प्रसंसकरण शाखा वर्ग- बीएससी या बीएससी एग्रीकल्चर के बाद फल संरक्षण में पीजी डिप्लोमा
-सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर- दुग्धशाला और पशुपालन विषयों में स्पेशलाइजेशन के साथ फर्स्ट डिवीजन में बीएससी एग्रीकल्चर
-उद्यान विकास शाखा- बीएससी एग्रीकल्चर या जीव विज्ञान में डिग्री
-सहायक मसरूम विकास अधिकारी- 03 पद
-सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी/मधु विकास निरीक्षक- बीएससी एग्रीकल्चर.
-सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान)- 03 पद
-सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (उद्यान निगम)- जीव विज्ञान समूह से बीएससी या बीएससी एग्रीकल्चर.
-मसरूम पर्यवेक्षक- बीएसससी एग्रीकल्चर
-लैब असिस्टेंट (बॉटनी)- बीएससी वनस्पति विज्ञान या बीएससी एग्रीकल्चर
आवेदन शुल्क
ओबीसी/जनरल- 300 रुपये
आरक्षित वर्ग के लिए- 150 रुपये
आयु सीमा- 21 से 43 वर्ष.
ये भी पढ़ें
Lighthouse Jobs : लाइट हाउस पर टेक्नीशियन की नौकरियां, ये है योग्यता, ऐसे करें आवेदन
School ReOpen: कर्नाटक में स्कूल खोलने पर कब होगा फैसला, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link