उत्तराखंड

Uttarakhand Chunav : टिकट, मुद्दों, तैयारियों पर मंथन… पिथौरागढ़ मीटिंग के बाद आज दून में ताबड़तोड़ बैठकें

[ad_1]

देहरादून/पिथौरागढ़. विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठकें आज बुधवार को देहरादून में होने जा रही हैं. इन बैठकों में संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से लेकर उत्तराखंड सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड में चुनाव अभियान को लेकर किस तरह आगामी योजनाएं बनाई जाएं, पार्टी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाए और जिन मुद्दों पर लोग नाराज़ हैं, उन्हें किस तरह से डील किया जाए, इस तरह की तमाम चर्चा आज की बैठकों में होगी और एक खास रणनीति बनेगी.

उत्तराखंड चुनाव के मद्देनज़र भाजपा की रणनीतियां तय करने के लिहाज़ से देहरादून में आज ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी रहेगा. संतोष जो मीटिंग करेंगे, उसमें चुनाव प्रबंधन कमेटियों के कामकाज की समीक्षा होगी और तमाम नेताओं की भूमिका समझी व तय की जाएगी. इसके साथ ही, और भी कई अहम बैठकें होने वाली हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे से 5 बजे के बीच सीएम धामी की मौजूदगी में अहम बैठकें होने का शेड्यूल है. इन बैठकों को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है ​क्योंकि इनमें उम्मीदवारों के टिकट और पार्टी के घोषणापत्र को लेकर भी मुख्य बातों पर चर्चा हो सकती है.

‘हम 2017 से बेहतर प्रदर्शन करेंगे’
पिथौरागढ़ में कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें बीएल संतोष और कौशिक के साथ ही भाजपा के संगठन महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम और अन्य संगठन नेता भी शामिल रहे. इस मीटिंग में चंपावत और पिथौरागढ़ ज़िलों की 6 विधानसभा सीटों पर दावेदारी को लेकर रायशुमारी की गई. इसके अलावा, पार्टी इन सीटों पर किस तरह से निकट भविष्य में चुनावी प्रचार अभियान को तेज़ी देगी, इस बारे में भी बातचीत हुई.

इस बैठक को लेकर मदन कौशिक ने मीडिया से बातचीत में आगामी चुनाव के लिए पार्टी के पूरी तरह से तैयार होने का दावा किया. उन्होंने बताया कि 6 सीटों को लेकर महत्वपूर्ण बातें तय करने के लिए करीब 4 से 5 घंटे की बैठक हुई. इसमें नेताओं ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर पन्ना प्रमुखों तक के साथ संवाद और मंंथन किया. कौशिक ने उम्मीद जताई कि भाजपा 2022 के चुनाव में 2017 से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand BJP, Uttarakhand news, Uttarakhand politics



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *