Uttarakhand Disaster : बाढ़ग्रस्त रुद्रपुर के हालात से दुखी हरीश रावत ने दिया 5 दिन का अल्टीमेटम, वरना उपवास करेंगे
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से पैदा हुए हालात का जायज़ा लेने के लिए विपक्ष के नेता भी आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आपदाग्रस्त इलाकों के दौरे के दौरान उधमसिंह नगर और रुद्रपुर पहुंचे और वहां स्थानीय लोगों से मुलाकात करने के बाद उन्होंने हालात को लेकर अफसोस ज़ाहिर किया. यही नहीं, यहां पीड़ित लोगों की आर्थिक मदद और नागरिक सुविधाओं की बहाली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 5 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इसके बाद वह यहां आकर उपवास पर बैठेंगे.
उत्तराखंड में बीते रविवार से शुरू हुई आफत की बारिश के बाद से ही रावत प्रभावित क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं. लोगों से मिलकर स्थानीय प्रशासन को सुझाव दे रहे हैं और इस बारे में वह अपने सोशल मीडिया से लगातार अपडेट भी कर रहे हैं. गुरुवार को रावत उधमसिंह नगर और बाढ़ग्रस्त रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ ही राइस मिल के कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और उत्तराखंड सरकार के खाद्य मंत्री बंशीधर भगत को फोन लगाकर कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी व सुझाव दिए.
जनपद #उधमसिंहनगर के मुखर्जीनगर और जगतपुरा क्षेत्र की बदहाली व लोगों की तबाही को देखकर मेरे पास शब्द नहीं हैं कुछ कहने के लिये। ये #रुद्रपुर जो हमारी जिले की राजधानी नहीं है, हमारे #उत्तराखंड की शान भी है, उसकी स्थिति है। मैं, #प्रशासन को 5 दिन की मोहलत देता हूंँ।
1/2 pic.twitter.com/1ShURdp6Rk— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) October 21, 2021
रावत ने जताया महामारी का अंदेशा
रावत ने आपदाग्रस्त इलाकों के दौरे के बाद शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्रों में महामारियां फैलने की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर आपदा से गहरा आघात पहुंचा है. स्थिति अभी सामान्य नहीं है. जहां जल भराव हुआ है, वहां डेंगू जैसी जल जनित बीमारियों आदि का प्रकोप फैलेगा क्योंकि जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार उत्तराखंड के प्रभावित इलाकों का दौरा करने के क्रम में उधमसिंह नगर का जायज़ा ले चुके हैं और आज पौड़ी और चमोली जाएंगे. साथ ही धामी ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले ज़िलों में जाकर आपदा की जानकारी और ज़रूरी एक्शन लेने के निर्देश भी दिए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link
Subsequent statistical analyses of their morphologic properties arbor area, axon length, number of axon branches, type of sensory ending specialization, number of hair follicles contacted, and lamination depth within the skin have confirmed those divisions can you buy priligy online