Uttarakhand: दीपावली से पहले हल्द्वानी पुलिस का एक्शन, 10 लाख कैश के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार
[ad_1]
Haldwani: जिसमें व्यवसाई से लेकर राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए कार्यकर्ता भी शामिल हैं.
Haldwani News: इस दौरान तकरीबन 10 लाख रुपए कैश भी बरामद किए गए. दूसरी कार्रवाई मुखानी इलाके में की गई. जहां से 9 जुआरियों को पकड़ा गया. इन नौजवानों से तकरीबन 1.25 लाख रुपए का कैश बरामद हुआ है. पुलिस में सभी जुआरियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही 9 मोबाइल और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी हल्द्वानी और अन्य शहरों के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोग प्रतिष्ठित और सत्ता से ताल्लुक रखने वाले हैं लोग हैं.
शैलेंद्र सिंह नेगी/हल्द्वानी. उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) जिले में दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही जुआरियों (Gamblers) की गतिविधियां तेज हो जाती हैं. इसी कड़ी में हल्द्वानी में 24 घंटे के भीतर पुलिस ने 18 जुआरियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गए जुआरियों में बिजनेसमैन से लेकर दुकानदार और प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारी तक शामिल है. वैसे तो जुआ एक ऐसी चीज है जिसे जुआरी साल भर खेलते रहते हैं. लेकिन दीपावली का त्योहार आते ही जुए का खेल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. गांव मोहल्लों से लेकर बड़े-बड़े होटलों तक में प्रोफेशनल जुआ खेला जाता है. लोग अपनी हैसियत के मुताबिक जुआ खेलते हैं.
हल्द्वानी के एसपी सिटी जगदीश चंद्र के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर जहां भी जुआ खेलने या फिर सट्टा लगाने की खबर पुलिस को मिल रही है वहां कार्रवाई की जा रही है. एसपी सिटी के मुताबिक पुलिस से चोरी-छिपे जुए का धंधा चल रहा था. उसके बाद सबसे पहले मंडी इलाके में छापेमारी की गई. जहां एक मकान के भीतर जुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार किए गए. जिसमें व्यवसाई से लेकर राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए कार्यकर्ता भी शामिल हैं.
इस दौरान तकरीबन 10 लाख रुपए कैश भी बरामद किए गए. दूसरी कार्रवाई मुखानी इलाके में की गई. जहां से 9 जुआरियों को पकड़ा गया. इन नौजवानों से तकरीबन 1.25 लाख रुपए का कैश बरामद हुआ है. पुलिस में सभी जुआरियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही 9 मोबाइल और ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी हल्द्वानी और अन्य शहरों के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोग प्रतिष्ठित और सत्ता से ताल्लुक रखने वाले हैं लोग हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link