VIDEO: जब CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते समय फफक कर रो पड़ी बुजुर्ग महिला
[ad_1]
नई दिल्ली. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) को पूरी दुनिया इस समय नमन कर रही है. शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाना है. वहीं शुक्रवार सुबह सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर 11 बजे अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया. इस दौरान देश के सभी प्रमुख लोग वहां पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इनमें सेना के शीर्ष अफसरों से लेकर नेता भी शामिल हैं.
सुबह जैसे ही 11 बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शव उनके आवास पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया, वैसे ही उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचने लगे. इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं. वह सीडीएस रावत और उनकी पत्नी को फूल चढ़ाते ही फफक फफक कर रोने लगीं. उनके भावुक होने पर पास में खड़े लोगों ने उन्हें संभाला.
#WATCH | Delhi: An elderly woman breaks down as she pays her last respects to #CDSGeneralBipinRawat at his residence. pic.twitter.com/LOkQ8qFDvV
— ANI (@ANI) December 10, 2021
हालांकि अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह महिला कौन है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह बुजुर्ग महिला सीडीएस रावत के पारिवारिक हैं. बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर जिले के जंगलों में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हुआ था.
गुरुवार को सभी के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष सैन्य अफसरों ने पालम हवाई अड्डे पर पहुंचकर सभी को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थल सेना प्रमुख एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, एयर चीफ मार्शल एवीआर चौधरी, रक्षा सचिव अजय कुमार उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने यहां दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link