राष्ट्रीय

Weather Forecast: 26 अक्टूबर तक विदा हो जाएगा दक्षिण पश्चिम मानसून, बिहार में आज बारिश के आसार

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 26 अक्टूबर को देश के बाकी हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून (Soutwest Monsoon) पूरी तरह से विदा हो सकता है. साथ ही इस समय उत्तर पूर्वी मानसून (Northeast Monsoon) की शुरुआत हो जाएगी. विभाग ने बताया है कि आज बिहार (Bihar) समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल में भी भारी बारिश से राहत के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों से रेड अलर्ट वापस लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है.

IMD की तरफ से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बिहार और आसपास चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव के चलते अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 और 21 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल और माहे और तमिलनाडु, पुडुचेरी और करईकल में 20 से 24 अक्टूबर के दौरान बारिश होने की संभावना है. तटीय और आंतरिक दक्षिण कर्नाटक में 22 से 24 अगस्त के दौरान बारिश हो सकती है.

आईएमडी ने केरल के 11 जिलों में भारी से अत्यधिक बारिश होने के संबंध में जारी ऑरेंज अलर्ट को वापस लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और इन इलाकों में बुधवार को ‘मध्यम बारिश’ होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने 21 अक्टूबर के दौरान नौ जिलों के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट को भी वापस ले लिया है. हालांकि, उसने कल इडुक्की, कोट्टायम और पतनमथिट्टा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

देश से 26 अक्टूबर को दक्षिणपश्चिम मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा
आईएमडी ने बुधवार को कहा कि देश भर से दक्षिणपश्चिम मानसून करीब 26 अक्टूबर तक विदा हो जाएगा जिससे उत्तरपूर्वी मानसून के आने का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा. उत्तर पश्चिम भारत से देर से विदा होने के बाद दक्षिणपश्चिम मानसून अब भी देश के कुछ हिस्सों में सक्रिय है. दक्षिण-पश्चिम मानसून वापसी वर्तमान में कोहिमा, सिलचर, कृष्णानगर, बरीपदा, मलकानगिरी, नलगोंडा, बगलकोट और वेंगुर्ला से होती है.

आईएमडी ने कहा, पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों, बंगाल की समूची उत्तरी खाड़ी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के शेष हिस्सों, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों, गोवा, कर्नाटक के कुछ और हिस्से और मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्से में 23 अक्टूबर के आसपास से दक्षिण-पश्चिम मानसून के और पीछे हटने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं.

मौसम विभाग ने कहा, ‘बंगाल की खाड़ी और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत पर निचले क्षोभमंडल (पृथ्वी के वायुमंडल का सबसे निचला स्तर) स्तरों में उत्तरपूर्वी हवाओं के आने की संभावना के साथ, दक्षिण-पश्चिम मानसून के 26 अक्टूबर 2021 के आसपास पूरे देश से चले जाने की संभावना है. इसके साथ ही, उत्तरपूर्वी मानसून की बारिश की भी लगभग 26 अक्टूबर 2021 से दक्षिण पूर्व प्रायद्वीपीय भारत में शुरू होने की संभावना है.’

उत्तर पूर्वी मानसून तमिलनाडु, केरल के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पुडुचेरी में बारिश लाता है. उत्तर-पश्चिम भारत से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी छह अक्टूबर को शुरू हुई. यह 1975 के बाद से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी में हुई दूसरी सबसे अधिक देरी थी. 2019 में उत्तर-पश्चिम भारत से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी नौ अक्टूबर को शुरू हुई थी. आम तौर पर दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी उत्तर पश्चिम भारत से 17 सितंबर से शुरू हो जाती है हालांकि दक्षिणपश्चिम मानसून देश के कुछ हिस्सों में सक्रिय रहता है.

(भाषा इनपुट के साथ)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *