उत्तराखंड चुनाव : तीन सीटों के लिए BJP का दांव, आखिर क्यों खास हैं तराई में बंगाली वोटर?
[ad_1]
चंदन बंगारी
रुद्रपुर. उत्तराखंड में राजनीतिक पार्टियां जाति, क्षेत्र और वर्ग के आधार पर वोटरों को रिझाने के प्रयास कर रही हैं. कुछ ताज़ा कार्यक्रमों पर गौर किया जाए तो यह स्पष्ट हो जाता है कि कैसे बंगाली समाज को प्रभावित करने के लिए पार्टियां कोशिश कर रही हैं. विधानसभा चुनाव के नज़दीक आने पर राजनीतिक पार्टियों की नज़र बंगाली वोटरों पर टिकी है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी की अपेक्षा बीजेपी बंगाली समाज में प्रभाव छोड़ने में आगे दिख रही है. इस पूरी कवायद के पीछे बड़ा कारण यह है कि तराई की तीन विधानसभाओं रुद्रपुर, गदरपुर और सितारगंज में बंगाली वोटरों का बड़ा प्रभाव है.
कितने खास हैं बंगाली वोटर?
बंगाली वोटरों को साधने के लिए भाजपा पूरी रणनीति के साथ काम कर रही है. इसके तहत बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सांसद लॉकेट चटर्जी को उत्तराखंड में चुनाव सह प्रभारी बनाया. फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बंगाली समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र में लिखा जाने वाला पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाने का बड़ा ऐलान किया. हाल में, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाली समाज के लोगों के साथ संवाद किया. इससे बंगाली समाज में बीजेपी की पैठ गहरी होने का दावा किया जा रहा है.
कांग्रेस रणनीति बनाने में, बीजेपी को बढ़त
बंगाली समाज में बीजेपी के बढ़ते प्रभाव ने विपक्षी कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. कभी कांग्रेस का वोट बैंक रहा बंगाली समाज अब छिटकता हुआ बताया जा रहा है. कांग्रेस अब बंगाली वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए रणनीति तैयार करने में जुटी है, लेकिन बीजेपी ने आक्रामक तेवर दिखाकर बढ़त बनाने का काम किया है. नड्डा ने अपने संवाद कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की तो बंगाली समाज के कसीदे भी पढ़े. कुछ ऐसा ही लॉकेट चटर्जी ने भी दोहराया.
जेपी नड्डा के कार्यक्रम के बाद मीडिया से लॉकेट चटर्जी ने बातचीत की.
उत्तराखंड में खुशहाल हैं बंगाली : चटर्जी
लोकसभा में बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आगामी चुनाव में उत्तराखंड का बंगाली समाज भाजपा का साथ देगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता को मज़बूत करेगा. नड्डा के संवाद कार्यक्रम के बाद चटर्जी ने दोहराया कि पश्चिम बंगाल में बंगाली समाज पर अत्याचार बढ़ रहे हैं लेकिन उत्तराखंड में बंगाली समाज की महिलाएं और लोग सुरक्षित महसूस करते हैं क्योंकि यहां बीजेपी की सरकार है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand BJP, Uttarakhand news, Uttarakhand politics
[ad_2]
Source link