‘विरोधियों की राय और विचारों से डरती है योगी सरकार’, शशि थरूर का ट्वीट- बीजेपी को बताया Allodoxaphobia से ग्रस्त
[ad_1]
नई दिल्ली. अपनी बेबाक राय और अंग्रेजी शब्दों के इस्तेमाल के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) कई मौकों पर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने एक ग्रीक शब्द के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) पर हमला बोलते हुए लिखा कि यूपी में अलग-अलग राय और विचार रखने वाले लोगों से राज्य सरकार डरती है. शशि थरूर ने ग्रीक शब्द का जिक्र कर उसे परिभाषित करते हुए यह बात कही.
तिरुवंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट में कहा कि, “आज का शब्द है एलोडोक्साफोबिया (Allodoxaphobia) वास्तव में यह पिछले 7 साल से हमारे बीच प्रांसगिक है. इसका अर्थ है- लोगों की राय से होने वाला तर्कहीन डर, इसका इस्तेमाल यूपी में बीजेपी की सरकार ने कई लोगों पर देशद्रोह (Sedition) और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) लगाकर किया है क्योंकि सरकार इन लोगों की राय और विचारों से डरती है.” शशि थरूर के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने अपने कई विरोधियों और बीजेपी की विचारधारा से असहमति रखने वाले लोगों पर देशद्रोह समेत कई आपराधिक केस दर्ज कराए हैं.
कांग्रेस नेता शशि थरूर
दरअसल शशि थरूर का ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर किया यह हमला, यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. राज्य में प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. हालांकि शशि थरूर ने जिस अंदाज में अपनी बात रखी, उस अंदाज ने ज्यादा सुर्खियां बटोरी है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर कई बार अपने ट्वीट और बयानों से सुर्खियों में रह चुके हैं.
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत में संसद भवन में महिला सांसदों के साथ सेल्फी लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि कौन कहता है कि लोकसभा काम करने के लिहाज से अच्छी जगह नहीं है. उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. कई महिलाओं ने कांग्रेस सांसद की सोच पर सवाल उठाते हुए उन्हें नसीहत दी थी. विरोध के बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए माफी मांगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, Congress Leader Shashi Tharoor
[ad_2]
Source link