राष्ट्रीय

पीएम ने केदारनाथ की जिस गुफा में की थी साधना, वहां मिलेंगी होटल जैसी सुविधाएं,आप भी बुक करा सकते हैं  

[ad_1]

नई दिल्‍ली. केदारनाथ (Kedarnath) की जिस गुफा (cave) में प्रधानमंत्री (Prime minister) ने साधना की थी, उस गुफा समेत तीन अन्‍य गुफा में पर्यटकों को होटल जैसी सुविधाएं (Hotel facility) मिलेंगी. इन गुफाओं की बुकिंग कर आम श्रद्धालु भी साधना कर सकता है. प्रधानमंत्री के साधना करने के बाद काफी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंचने लगे, इसे ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने तीन नई गुफाओं का निर्माण कर दिया है, जो अगले साल श्रद्धालुओं के लिए उपलब्‍ध होंगी.

केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय के अनुसार पीएम द्वारा 2019 में रुद्र गुफा में साधना करने के बाद काफी संख्‍या में श्रद्धालु इस गुफा को देखने के लिए पहुंचने लगे. श्रद्धालुओं की रुचि देखकर इस गुफा की बुकिंग शुरू कर दी गई. बुकिंग की वेटिंग लंबी होती देखकर सरकार ने यहां पर तीन और गुफाओं का निर्मण का फैसला लिया और हाल ही में तीनों का निर्माण पूरा किया जा चुका है. केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्रालय के अनुसार इन गुफाओं के लिए अगले साल से बुकिंग शुरू हो जाएगी.

मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2020 में कोरोना की वजह से 25 पर्यटकों ने साधना की थी. वहीं वर्ष 2021 में 95 पर्यटक यहां पर पहुंचे थे. अगले साल से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या में काफी इजाफा होने की संभावना है. ऑनलाइन बुकिंग की भी तैयारी की जा रही है, जिससे लोग घर बैठे बुकिंग कर सके.बुकिंग एक दिन से सात दिन के लिए की जा सकती है. प्रतिदिन का किराया करीब1500 और करीब 180 होगा. चारों गुफा मंदाकिनी नदी के किनारे बनी हैं. हेलीपैड से गुफा तक जाने के लिए मंदाकिनी नदी पर पुल बनाया गया है. सभी गुफाएं केदारनाथ से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है.

होटल जैसी सुविधाएं

अधिकारियों के अनुसार गुफा में बेड भी दिया जाएगा, इसके साथ ही सर्दी से बचने के लिए हीटर होगा. गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक केटल दी जाएगी. वेस्‍टर्न टायलट भी व्‍यवस्‍था होगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk