बीडी पांडे अस्पताल को मिला PSA ऑक्सीजन प्लांट, PM मोदी ने किया लोकार्पण
[ad_1]
इस प्लांट से 48 घंटे नॉन-स्टॉप ऑक्सीजन सप्लाई मिलेगी.
नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant in BD Pandey Hospital) का शुभारंभ हो गया है.
नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant in BD Pandey Hospital) का शुभारंभ हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऋषिकेश से बीडी पांडेय अस्पताल समेत देश में 35 PSA ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया. कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर इन्हें लगाया गया है. इस प्लांट से नैनीताल जिला अस्पताल के करीब 100 बेड सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम से जोड़े गए हैं.
बीडी पांडे अस्पताल में पहले से ही ऑक्सीजन सिस्टम लगा हुआ था, जिससे ICU को संचालित किया जा रहा था. इस प्लांट की मदद से अब और ज्यादा मरीजों को राहत मिलेगी. सभी 35 प्लांट पीएम केयर्स फंड से लगाए गए हैं.
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में ऑक्सीजन की मारामारी देखने को मिली थी. ऑक्सीजन सिलेंडर दोगुने दामों पर बेचे जा रहे थे. सोशल मीडिया ऑक्सीजन-वेंटिलेटर की मांग से भरा पड़ा था.
नैनीताल में भी कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली थी. फिलहाल स्वास्थ्य प्रशासन कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link