Bengal Corona Updates: दुर्गा पूजा में उमड़ी भीड़ बंगाल पर पड़ी भारी, कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े
[ad_1]
विशेषज्ञ इसके लिए दुर्गा पूजा के दौरान भारी संख्या में भीड़ के जुटने और कोरोना नियमों की अनदेखी को सबसे बड़ी वजह बता रहे हैं.
West Bengal Corona case updates: विशेषज्ञों और अधिकारियों का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान जुटी भीड़ और कोरोना प्रोटोकॉल न फॉलो करने के कारण संक्रमण के आंकड़ें बढ़ रहे हैं. कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी अतिन घोष ने कहा, दुर्गा पूजा के दौरान सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान लोगों ने न तो मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था.
कोलकाता. दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal Durga Puja) में उमड़ी भीड़ अब भारी पड़ रही है. दुर्गा पूजा के बाद से ही पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के आंकड़ें तेजी से बढ़ रहे हैं. 16 अक्टूबर को जहां बंगाल में कोरोना के 443 नए मामले आए थे, तो वहीं पिछले सात दिनों में यह आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कोलकाता में शुक्रवार को संक्रमण के 242 नए मामले दर्ज किए गए हैं, यह आंकड़ा पिछले शुक्रवार यानि 16 अक्टूबर को 127 था. वहीं, पूरे पश्चिम बंगाल की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 846 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इस दौरान 12 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
विशेषज्ञों और अधिकारियों का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान जुटी भीड़ और कोरोना प्रोटोकॉल न फॉलो करने के कारण संक्रमण के आंकड़ें बढ़ रहे हैं. कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी अतिन घोष ने कहा, दुर्गा पूजा के दौरान सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान लोगों ने न तो मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था. घोष ने कहा कि इस दौरान लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना का पीक अभी खत्म नहीं हुआ है और आम जनता को ये समझना होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link