BJP का मिशन उत्तराखंड: आज पिथौरागढ़ दौरे पर राजनाथ सिंह, किस बड़े वोट बैंक को साधेंगे?
[ad_1]
देहरादून. केंद्रीय रक्षा मंत्री उत्तराखंड दौरे पर शनिवार को पिथौरागढ़ पहुंचेंगे और यहां से शहीद सम्मान यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे. उत्तराखंड चुनाव से पहले बीजेपी के चुनावी अभियान को मज़बूत करने के लिहाज़ से केंद्रीय मंत्रियों और शीर्ष नेताओं के दौरे के क्रम में सिंह का यह दौरा हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे. यह शहीद सम्मान यात्रा मूनाकोट से शुरू होगी और इस मौके पर सिंह की एक जनसभा का आयोजन भी किया गया है, जिसमें बीजेपी का दावा है कि शहीदों के परिवारों के करीब 5000 लोग मौजूद रहेंगे.
राजनाथ सिंह के दौरे पर उत्तराखंड कैबिनेट के मंत्री बिशन सिंह चुफाल और गणेश जोशी भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत संगठन के और नेता भी पिथौरागढ़ के कार्यक्रम में जुड़ सकते हैं. इस कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस तरह है कि गढ़वाल अंचल में यह यात्रा पांच दिन पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि दूसरे चरण के तौर पर कुमाऊं में इसका शंखनाद होना है. इसी आगाज़ के लिए सिंह पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं जबकि धामी पहले ही खटीमा में मौजूद हैं और वह वहीं से इस कार्यक्रम के लिए पहुंचेंगे.
क्यों अहम है शहीद सम्मान यात्रा?
दरअसल पौड़ी गढ़वाल के साथ पिथौरागढ़ उत्तराखंड का वह ज़िला है, जहां से राज्य सबसे ज़्यादा सैनिक भारत को देता है. यहां सैनिकों के परिवारों और उनके वोटों की संख्या को देखते हुए बीजेपी और अन्य राजनीतिक पार्टियां भी सैन्य परिवारों के वोट बैंक को साधने में जुटी हुई हैं. भाजपा सरकार ने चार धामों के समकक्ष पांचवा यानी सैन्य धाम बनाने की घोषणा की है. शहीदों के सम्मान में देहरादून में बनाए जाने वाले इस धाम के लिए सैन्य परिवारों के घरों से मिट्टी इकट्ठी कर राजधानी पहुंचाई जा रही है और यही शहीद सम्मान यात्रा का मकसद है.
पूर्व सैनिकों के लिए खटीमा में कैंटीन शुरू
वहीं, अपनी विधानसभा खटीमा पहुंचे सीएम पुष्कर धामी ने शुक्रवारक को पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी कैन्टीन का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि लम्बे समय से पूर्व सैनिकों के लिए ये कैन्टीन खोलने की मांग थी, जिसका लाभ क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को मिलेगा. वहीं पूर्व सैनिकों ने कहा कि क्षेत्र में रहने वाली 20-25 हजार की सैन्य परिवारों की आबादी को अब चम्पावत ज़िले के बनबसा की कैंटीन में जाने से राहत मिल जाएगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BJP Uttarakhand, Pithoragarh district, Rajnath Singh, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand BJP, Uttarakhand news
[ad_2]
Source link