Delhi Unlock: दिल्ली के लोगों को 1 नवंबर से मिलेंगी और रियायतें, जानिए अभी कहां जारी रहेगी पाबंदी
[ad_1]
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की रफ्तार (Corona in Delhi) मंद पड़ने के बाद अरिवंद केजरीवाल सरकार लोगों को और रियायतें (Delhi Unlock) देने का ऐलान किया है. इस वजह से दिल्ली में सोमवार यानी 1 नवंबर से कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. हालांकि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने रियायतों के दौरान दिल्लीवासियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में करने की हिदायत दी है.
डीडीएमए ने शुक्रवार को राजधानी में सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्स (Cinema Hall and Multiplex) को दोबारा पूरी क्षमता से संचालन की अनुमति के साथ सभी अधिकृत साप्ताहिक बाजारों को भी 1 नवंबर से दोबारा खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है. जबकि डीडीएमए के आदेश के बाद दिल्ली में सोमवार से सभी स्कूल और कालेज खुलेंगे. इस दौरान स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्र-छात्राओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. यही नहीं, दिल्ली में कुछ शर्तों के साथ दिवाली (Diwali 2021) और छठ पूजा (Chhath Puja) मनाने की भी अनुमति दी गई है.
100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हाल
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शुक्रवार को सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्स को दोबारा पूरी क्षमता से संचालन की अनुमति प्रदान कर दी. आदेश में कहा गया कि सिनेमाघरों, थियेटर और मल्टीप्लेक्स के मालिक मानक संचालन प्रक्रिया के सख्त अनुपालन के लिए जिम्मेदार होंगे और गाइडलाइंस के अनुसार परिसर में कोविड-उपयुक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगे. जुलाई के आखिरी सप्ताह में इन्हें 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई थी.
शादी और अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे 200 लोग
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के मुताबिक, दिल्ली में विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की भी अनुमति दे दी गई है. जबकि अंतिम संस्कार के दौरान यही नियम लागू रहेगा. पहले इन कार्यक्रमों में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकते थे. डीडीएमए द्वारा जारी यह आदेश 31 अक्टूबर की मध्यरात्रि से लागू होगा.
साप्ताहिक बाजार भी खुलेंगे
यही नहीं, डीडीएमए ने 1 नवंबर से दिल्ली में सभी अधिकृत साप्ताहिक बाजारों को भी दोबारा खोलने की अनुमति प्रदान की है. इससे दुकानदारों के साथ लाखों मध्यवर्गीय लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद हैं. बता दें कि पहले वीकली मार्केट खोले गए थे, लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सही तरीके से न होने के कारण इन्हें बंद कर दिया गया था.
यहां अभी जारी रहेगी पाबंदी
दिल्ली में अभी सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी. हालांकि डीडीएमए के 30 सितंबर के आदेशानुसार त्यौहार संबंधी कार्यक्रम की अनुमति रहेगी. जबकि सभी अनुमति प्रदान और प्रतिबंधित गतिविधियों के संबंध में ये आदेश 15-16 नवंबर की मध्यरात्रि या अगले आदेशों तक प्रभावी रहेंगे. इसके लावा दिल्ली में ऑटो रिक्शा, टैक्सी ,ई रिक्शा आदि में भी आधी क्षमता के साथ ही सवारी बैठ सकेंगी.
मनीष सिसोदिया ने किया ये ट्वीट
डिप्टी सीएम एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि डीडीएमए की बैठक में अहम निर्णय लिया गया है कि अब स्कूल खोलने के अनुमति दी जाए. सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को 1 नवंबर से खोला जा सकता है. सभी क्लास के स्कूल खोले जाएंगे. पेरेंट्स की मंजूरी इसके लिए जरूरी है. 50 फीसदी से ज्यादा क्लास में छात्रों की कैपिसिटी नहीं हो और स्कूल का स्टाफ 100 फीसदी वैक्सिनेट होना चाहिए. वहीं ऑनलाइन भी पढाई जारी रहेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link