जानिए कौन है नकल का कारोबार चलाने वाला सिकंदर, नोएडा पुलिस को मिला सुराग
[ad_1]
नोएडा. सिकंदर की कहानी किसी हिंदी मूवी (Hindi Movie) के विलेन के जैसी ही है. मेडिकल (Medical), इंजीनियरिंग समेत दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराना उसका धंधा है. सिकंदर को आजतक किसी नहीं देखा. यह भी मुमकिन है कि उसका सिकंदर नाम भी झूठा हो. वो कहां रहता है यह उसके खास गुर्गों को भी नहीं पता है. लोग उससे सिर्फ व्हाट्सएप (Whatsapp) पर ही मिलते हैं, वो भी तब जब सिकंदर की मर्जी हो. लेकिन नोएडा की साइबर (Cyber) टीम के एडीसीपी को उसका सुराग मिल चुका है. कभी भी नोएडा पुलिस (Noida Police) सिकंदर के गिरेबान तक पहुंच सकती है. मुमकिन है सिकंदर नोएडा पुलिस को पश्चिम बंगाल में मिल जाए. या ये भी हो सकता है कि यह सिकंदर की ही एक चाल हो पुलिस को बरगलाने की.
ऐसे काम करता है सिकंदर
घरों से बाहर रहकर मेडिकल-इंजीनियरिंग के संस्थान और कोचिंग-कॉलेज में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों पर सिकंदर की नजर रहती है. सोशल मीडिया की मदद से सिकंदर ऐसे छात्रों से संपर्क बनाता है. उन्हें किसी और की जगह परीक्षा में बैठने के लिए तैयार करता है. इसके लिए उन्हें मोटी रकम का लालच दिया जाता है.
वहीं सिकंदर के कॉकस से जुड़े लोग जगह-जगह कोचिंग सेंटर खोलकर बैठे हुए हैं. यह लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को फंसाते हैं. पेपर आउट कराने, परीक्षा के दौरान नकल कराने और उनकी जगह किसी दूसरे से परीक्षा दिलाकर पास कराने का ठेका लेते हैं.
पेट्रोल पंप-चार्जिंग स्टेशन खोलने का ऐसे मिल रहा है मौका, ये है पूरी योजना
यह सब होने के बाद सिकंदर ही अपने कॉकस को पेपर आउट कराकर भेजता है. किसे, किसकी जगह, कहां पर परीक्षा में बैठना है ये प्लान भी सिकंदर ही बनाकर भेजता है. यह सारा काम व्हाट्सएप पर चलता है. पेमेंट भी सिकंदर ऑनलाइन ही लेता है.
पश्चिम बंगाल में बैठा है शैलेन्द्र उर्फ सिकंदर
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के मोबाइल में मिली चैट से ही गिरोह के सरगना सिकंदर के बारे में कुछ खास जानकारी मिली है. पता चला है कि सरगना शैलेंद्र उर्फ सिकंदर किसी को अपने बारे में पूरी जानकारी नहीं देता था, वह कहां रहता है और मूल रूप से कहां का निवासी है इसकी जानकारी हमेशा सीक्रेट रखता है.
लेकिन जिस नंबर से वह कॉकस के अन्य लोगों को मैसेज करता है और जिस जगह पैसे ट्रांसफर कराए गए हैं उसकी लोकेशन पश्चिम बंगाल में मिली है. इसी आधार पर उसकी गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क किया है. ऐसी चर्चा है कि जल्द ही नोएडा पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल जा सकती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link