UK Chunav : उत्तराखंड की इस सीट पर कभी नहीं खिला कमल, BJP बना रही स्ट्रैटजी तो कांग्रेस रिकॉर्ड की तरफ
[ad_1]
Politics of Uttarakhand : चीन और नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) से सटी धारचूला विधानसभा में बीजेपी ने पिछले 21 सालों में कभी जीत का स्वाद नहीं चखा है. 2022 के चुनावों में यहां कमल खिलाने के लिए भाजपा जहां पूरी तरह कमर कस रही है तो कांग्रेस चैलैंज पेश करने के साथ ही मौके की गंभीरता को समझ रही है क्योंकि इस चुनाव (Assembly Election 2022) में कांग्रेस के हरीश धामी (Harish Dhami) के पास हैट्रिक लगाकर इतिहास रचने का पूरा मौका है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर बीजेपी इस सीट पर हर बार क्यों पिछड़ती रही? खुद बीजेपी इसका क्या कारण मानती है?
[ad_2]
Source link