PM नरेंद्र मोदी ऋषिकेश से देश को देंगे ‘ऑक्सीजन’ की सौगात, आधुनिक तकनीक से लैस हैं ये प्लांट
[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi Rishikesh Visit) 7 अक्टूबर को AIIMS ऋषिकेश आ रहे हैं. यहां वह ’पीएम केयर्स फंड’ से बने आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी तीर्थ नगरी से पूरे देश में 162 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे.
बताया जा रहा है कि यह ऑक्सीजन प्लांट 1000 लीटर प्रति मिनट उत्पादन की क्षमता रखता है. गंभीर मरीजों के साथ-साथ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए भविष्य में कोविड मरीजों को भी इस ऑक्सीजन प्लांट से मदद मिलेगी.
जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन प्लांट में भारतीय लड़ाकू विमान तेजस की तकनीक भी इस्तेमाल में लाई गई है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से SPG ने प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले एम्स परिसर का मुआयना किया. ऑक्सीजन प्लांट और कार्यक्रम स्थल पर आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है.
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. एम्स के हेलीपैड में पूर्वाभ्यास कर व्यवस्थाओं को परखा गया. एसपीजी और उत्तराखंड पुलिस की निगरानी में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. इसके साथ ही सड़कों से अतिक्रमण हटा दिया गया है. पुलिस की ओर से सत्यापन कार्य जारी है.
कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल हो सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link