नैनीताल के चिड़ियाघर में पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु, दार्जिलिंग से लाया गया था ‘मारखोर’
[ad_1]
मारखोर पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु है.
मारखोर एक जंगली बकरे की प्रजाति है, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत के हिमालयन इलाकों में पाई जाती है.
नैनीताल का चिड़ियाघर (Nainital Zoo) पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है. यहां अलग-अलग प्रजाति के जानवर हैं, जिनको देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. नैनीताल के जीबी पंत चिड़ियाघर में मौजूद है एक ऐसा जानवर, जो हमारे पड़ोसी देश में ज्यादा मशहूर है. यह है पाकिस्तान का राष्ट्रीय पशु मारखोर. नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटक इस पशु का यहां दीदार कर सकते हैं.
मारखोर एक जंगली बकरे की प्रजाति है, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत के हिमालयन इलाकों में पाई जाती है. यह घने देवदार के जंगलों में ज्यादा मिलते हैं. मारखोर को फारसी भाषा में सांप मारने और खाने वाला पहाड़ी जानवर कहा गया है लेकिन इस जंगली बकरे के बारे में फिलहाल अब तक ऐसा कुछ नहीं देखा गया है.
गौर करने वाली एक बात यह भी है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय पशु के साथ ही इस चिड़ियाघर में भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ भी देखा जा सकता है. मारखोर के साथ ही इस जू में रॉयल बंगाल टाइगर भी मौजूद है. नैनीताल के DFO टी आर बीजूलाल बताते हैं कि अभी नैनीताल के चिड़ियाघर में एक नर मारखोर मौजूद है. इसे दार्जिलिंग जू से यहां लाया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link