Uttarakhand Election : PM मोदी के बाद देहरादून आएंगे राहुल गांधी, सैनिकों के सम्मान में करेंगे रैली
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड चुनाव से पहले एक और बड़ी खबर यह आ रही है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देहरादून दौरे पर इसी महीने आने वाले हैं. 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून में विशाल जनसभा के 12 दिन बाद गांधी 16 दिसंबर को उत्तराखंड की राजधानी में पहुंचेंगे और यहां सैनिक सम्मान रैली में शामिल होंगे. कांग्रेस के चुनाव अभियान में इस दौरे को खासा अहम माना जा रहा है. दूसरी बात यह है कि चुनाव से पहले उत्तराखंड में सैनिक और पूर्व सैनिक वर्ग को हर पार्टी तवज्जो देने में जुटी है.
16 दिसंबर को देहरादून में रैली के दौरान राहुल गांधी 1971 युद्ध में शामिल रहे पूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस तरह का बयान देते हुए कहा कि इस रैली में सैनिकों के साथ आम लोग भी शामिल होंगे. कुल मिलाकर यह कांग्रेस के चुनाव अभियान का बड़ा आयोजन होगा. जबकि बीजेपी अपने शीर्ष और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के राज्य में दौरे करवाने के मामले में आगे दिख रही है, ऐसे में कांग्रेस की तरफ से यह घोषणा पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिहाज़ से अहम मानी जा रही है.
राजनीति के केंद्र में हैं सैनिक!
उत्तराखंड को देवभूमि के साथ ही वीरों की भूमि भी कहा जाता रहा है इसलिए स्वाभाविक तौर पर हर चुनाव के समय यहां सैनिक वर्ग सुर्खियों में आ जाता है. राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार ने सैन्य सम्मान यात्रा निकालकर सैनिकों और पूर्व सैनिकों के घर घर जाकर मिट्टी जुटाने और उससे सैन्य धाम बनाने का कार्यक्रम शुरू किया है.
इस बीच, सैनिकों के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार पहुंच रहे हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस सैनिकों के कल्याण और उनसे जुड़ी योजनाओं को लेकर लगातार भाजपा सरकार की खामियां गिनाते हुए सैन्य परिवारों को साधने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चेहरे के तौर पर रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को ही चुनाव मैदान में उतार दिया है.
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Rahul gandhi, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand Congress, Uttarakhand news, Uttarakhand politics
[ad_2]
Source link