राष्ट्रीय

केरल की इस कंपनी के फूड प्रोडक्ट में डायबिटीज दूर करने का दावा निकला झूठा, रिपोर्ट में खुलासा

[ad_1]

नई दिल्‍ली.  सोशल मीडिया की एक पोस्‍ट (social media post) में केरल (Kerala) की एक कंपनी ने अपने उत्‍पाद जैकफ्रूट 365 को लेकर दावा किया गया था कि इसमें डायबिटीज (Diabetes)  नियंत्रण करने के गुण हैं, यह दावा ड्रग कंट्रोलर ( Drug Controller) की रिपोर्ट में झूठा निकला है. जैकफ्रूट 365 कटहल से बना उत्‍पाद है. रिपोर्ट के अनुसार इसके नमूनों में किसी भी प्रकार की डायबिटीज विरोधी दवा नहीं पाई गई है. ड्रग कंट्रोलर ने विभिन्‍न दुकानों से स्‍वत: संज्ञान लेते हुए नमूनों को जमा किया था. इनका जब लैब टेस्‍ट कराया गया तो सामने आए परिणामों से साफ हुआ है कि सोशल मीडिया पर डायबिटीज नियंत्रण संबंधी गुणों का इससे कोई संबंध नहीं था.

सोशल मीडिया पर शुरू में यह बताया गया था कि कटहल से बने उत्पाद ‘जैक फ्रूट 365’ में डायबिटीज के लिए एलोपैथिक दवा के अंश हैं. दावे के साथ ड्रग कंट्रोलर आफिस में नमूने की जांच का हवाला भी दिया गया था. इस बारे में की गई पोस्‍ट को सोशल मीडिया में कई बार शेयर किया गया था. इस पोस्‍ट के वायरल होते ही ड्रग कंट्रोलर ने विभिन्‍न आउटलेट्स से नमूने जमा किए और खुद सच्‍चाई सामने लाई. इन नमूनों को लैब को दो बार टेस्‍ट किया गया. इस नई रिपोर्ट में जैक फ्रूट 365 में डायबिटीज नियंत्रण संबंधी दवा न होने का पता चला है.

ये भी पढ़ें :  देश के लिए अब भी चिंता का सबब है कोरोना का डेल्टा वेरिएंट, जिनोम सिक्वेंसिग पैनल ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें :  सलमान खुर्शीद की किताब पर गुलाम नबी आजाद बोले- हिंदुत्व की जिहादी इस्लाम से तुलना गलत

ड्रग कंट्रोलर ने कहा है कि नमूनों की जांच में इसमें डायबिटीज के लिए आमतौर पर इस्‍तेमाल की जाने वाली किसी भी दवा की मौजूदगी का पता नहीं चला है. ड्रग कंट्रोलर ने कहा है कि यदि कोई स्‍वयं उत्‍पादों की जांच कराना चाहता है तो वह कार्यालय में नमूनों को लेकर आ सकता है. सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे दावों को प्रामाणिक नहीं माना जा सकता है. ऐसी आशंका है कि व्‍यक्तियों द्वारा लाए गए नमूनों में छेड़छाड़ की गई थी या वे गड़बड़ी करके यहां लाए गए थे, जिससे जांच प्रभावित हुई हो. हालांकि ड्रग कंट्रोलर ने कहा कि चूंकि प्रोडक्‍ट में किसी प्रकार की दवा नहीं मिली है, इसलिए उसे बिना किसी बाधा के बाजार में बेचा जा सकता था.

https://www.youtube.com/watch?v=4t0SOEAxu4I

वहीं, इसकी निर्माण कंपनी के संस्‍थापक जेम्‍स जोसेफ ने सोशल मीडिया पर चल रहे दावों को खारिज कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि जैकफ्रूट 365 के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान फर्जी हैं और हम कानूनी सहारा ले सकते हैं. उन्‍होंने कहा कि जैकफ्रूट को लेकर जारी इस अभियान पर साजिश का संदेह है. वहीं, खाद्य सुरक्षा आयुक्‍त ने टेस्‍ट के लिए उत्‍पाद के नमूने लिए हैं. इससे पहले प्रयोगशाला में टेस्‍ट के लिए उत्‍पाद के नमूने लेने वाले जादूगर नाथ ने कहा कि वह इस मामले में फिलहाल कोई टिप्‍पणी नहीं कर रहे हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk